देहरादून
विकासनगर में सेना के खुफिया तंत्र के द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही मैं नौकरी का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलने के मामले में खुफिया तंत्र ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है वह खुद भी सेना की वर्दी को धारण कर सेना में नौकरी लगाने का वादा किया करता था। लोगों को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर गिरफ्तार किया गया युवक पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय होकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहा था, पकड़े गये युवक ने आईटी का दुरुपयोग कर सैन्य कर्मी की आई डी कार्ड व नाम तथा सैन्य वर्दी व फर्जी आधार कार्ड बना कर स्वयं को भी सैनिक बता लोगों से पैसे ठग रहा था।

जानकारी के अनुसार सेना के खुफिया तंत्र के द्वारा विकासनगर क्षेत्र में अंकित कुमार नाम के एक फर्जी सैनिक को लोगों को सेना में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खुफिया तंत्र की पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेंद्र राणा(26)पुत्र राजमल राणा निवासी बालुवाला, पृथ्वीपुर, देहरादून बताया है जिसके द्वारा गूगल से किसी असल अंकित कुमार नाम के सैन्य कर्मी का आई डी कार्ड देख व उसको डाउनलोड कर स्वयं फर्जी अंकित कुमार के नाम की वर्दी बना विकासनगर क्षेत्र में रह रहा था। उसके द्वारा लोगों से सेना में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे हड़पे जाते थे। गिरफ्तार युवक द्वारा अंकित कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाया गया है जिसमे उसने स्वयं को पुत्र प्रकाश चंद,पो0ओ0माधि गांव, कमला मंडी, हिमाचल प्रदेश दिखाया है। सेना की खुफिया तंत्र टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।




