उधमसिंह नगर

जाने कौन सी होगी फ्लाइट नियमित

देहरादून पंतनगर नियमित 

दिल्ली पंतनगर के मध्य चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट जल्द नियमित होने वाली है जिसकी निर्देश जारी कर दियें गये है इसका लाभ  कुमाऊॅ एवं गढवाल के पर्यटन व्यवसायें को पडेगा । नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के प्रयास एवं यात्रीओं की बढती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने विमानन कम्पनीयों को इस रूट पर और अधिक सेवायें देने के लिए विमानों की संख्या को बढाने का प्रस्ताव भी दिया है।
    पंतनगर एयरोंड्रम के निदेशक डा एस के सिह ने बताया कि मार्च मे पर्यटन सीजन प्रारम्भ हो जाने से पहले सप्ताह मे चार दिन चलने बाली दिल्ली पंतनगर दिल्ली को नियमित कर दिया जायेगा इसके अलावा देहरादून से आने वाली फ्लाइट  भी नियमित होगी। जिससे यात्रीयों को काफी सहुलियत होगी।
द्वितीय चरण मे फ्लाइटों के संचालन के लिए दिल्ली पंतनगर कानपुर मुंबई के लिए भी स्पाइस जेड ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है इस रूट पर भी मार्च मे हवाई उडान प्रारम्भ हो जायेगी जबकि हैरिटेज एविएशन लखनऊ,कानपुर लुधियाना चंढीगढ के लिए भी तैयारी मे जुटा हुआं है। 
      श्री सिह ने कहा कि बारह सौ एकड़ क्षेत्र मे नये बनने वाले ग्रीन एयरपोर्ट के लिए जल्द ओएलएस सर्विस एवं प्री फिजिवल सर्विस के लिए  सर्बे होने वाला है जिसके बाद उस पर भी जल्द कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।  उन्होने कहा कि कम विजिबिलटी के कारण फ्लाइट को होने वाली देरी से निजात जल्द मिलने वाली है उसके लिए दस करोड की लागत से पंतनगर एयरपोर्ट पर आरबीआर और सैटेलाइट अटैच मशीन की स्थापना की जा रही है। जिसपर अगले सप्ताह से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। पंतनगर एयरपोर्ट के सैटेलाइट तकनीक से जुडने पर कम विजिविल्टी मे भी फ्लाइटों का संचालन किया जा सकेगा 

Ad
To Top