नैनीताल

जश्न ए बचपन–:9 किया कविता पाठ और बनाये कविता पोस्टर, व्हाट्सएप ग्रुप का धीरे-धीरे बढ़ रहा है कारवां।

रामनगर

सीखने सिखाने की कड़ी में व्हाट्सएप ग्रुप ‘जश्न ए बचपन’ में साहित्य का रहा जिसका संचालन साहित्यकार गीतेश सिंह जी द्वारा किया गया।जोकि वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय बहराइच के प्रधानाचार्य हैं। ग्रुप में कल लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साहित्यकार गीतेश सिंह जी ने दिन की शुरुआत कर कहा आज हम कुछ कविताओं के माध्यम से वर्षा ऋतु के सौंदर्य का अनुभव करेंगे तथा कुछ छोटे-छोटे सवाल-जवाब और क्रियाकलाप के सत्र को भी करेंगे ।


गीतेश सिंह जी द्वारा अपनी बात गतिविधियों के माध्यम से रखी।पहली गतिविधि के अनुसार बच्चों के समक्ष वर्षा ऋतु का हमारे जीवन में हस्तक्षेप पर सवाल रखा गया तथा सभी बच्चों से अपनी राय साझा करने को कहा जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी। इसी क्रम में गीतेश जी द्वारा कुछ कविताएं ग्रुप में पोस्ट की गई जिनमें से एक कविता आजादी के दौरान की थी जो कवि द्वारा अपने घर व माता – पिता की याद में जेल में लिखी गई थी ।


ग्रुप की दूसरी गतिविधि के अनुसार गीतेश सिंह जी द्वारा दो कविता पोस्टर उदाहरण के तौर पर ग्रुप में साझा किए गए तथा उन्हें देख अपनी हेंडराइटिंग में बच्चों कविता पोस्टर बनाने को कहा गया । सर्वप्रथम वंशिका द्वारा पोस्टर ग्रुप में भेजा गया जिस पर ग्रुप संचालक नवेन्दु मठपाल जी का कहना था बहुत सुंदर वंशिका पर यह पोस्टर तो है किंतु कविता पोस्टर नहीं क्योंकि इसमें कविता नही है।शीतल ,नमीषा, निधि , लक्षिता, दिव्यता आदि बच्चों द्वारा कविता पोस्टर बनाए गए तथा साहित्यकार गीतेश सिंह द्वारा बच्चों के कविता पोस्ट की सराहना करते हुए कहा इतने सुंदर रिस्पांस से आप लोगों ने मेरा दिन ही बना दिया! बहुत सुंदर पोस्टर।
ग्रुप की आखिरी गतिविधि में साहित्यकार गीतेश सिंह जी द्वारा कहा गया कि आपको अपनी पसंद की कविता का पाठ करके भेजना है तथा गीतेश जी द्वारा निराला की एक कविता ‘ बाधो न नाव इस ठाव बंधु ‘ की एक सांगीतिक प्रस्तुति भेजी गई । बच्चों द्वारा अपनी मधुर आवाज में कविता का पाठ कर ग्रुप में भेजे गये।

साहित्यकार महेश पुनेठा जी द्वारा दीपिका की लिखी गई रिपोर्ट ग्रुप में साझा की। दिन का समापन कर गीतेश सिंह जी ने कहा आज मैंने छोटा सा प्रयास किया आप सब से बातचीत करने का ! सभी बच्चों की सहभागिता को सलाम । फिर मौका मिला आपसे मिलने का तो पूरी तैयारी के साथ आने का प्रयास करूंगा । अंत में ग्रुप संचालक नवेन्दु मठपाल जी द्वारा BBC दिनभर न्यूज़ ग्रुप में साझा की।

आज का दिन ‘जश्न ए बच्चन’ में सिनेमा का रहेगा।जिसका मार्गदर्शन सिनेमा एक्सपर्ट संजय जोशी जी द्वारा किया जाएगा।

नमीषा डौर्बी की कलम से

# ढेला #
Ad Ad
To Top