रामनगर
जश्न ए बचपन में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने दो दर्जन से ज्यादा ओरेगमी बनाकर ग्रुप में पोस्ट किए। बच्चो की प्रतिभागिता ने ग्रुप को रंग बिरंगी कागज की आकृति से भर दिया। उल्लेखनीय है कि जश्न ए बचपन में शनिवार का दिन ऑरिगामी का रहता है, जिसका संचालन नवेंदु मठपाल ने किया।

कल ग्रुप में बच्चों का उत्साह दिन भर बरकरार था ।जिसमें बच्चों ने कागज को विभिन्न आकृतियों में मोड़कर कलाकारी दिखाई। दिन की शुरुआत कुछ इस तरह हुई- बच्चे प्रयास करें ,जैसा भी बनता है वैसा ही ग्रुप में डालें ,संकोच न करें ।गूगल से फोटो उतार अपना बताकर बिल्कुल ना डालें ,नहीं तो ग्रुप से छुट्टी कर दी जाएगी ।रंगीन कागज नहीं है तो अखबारी कागज की मदद से भी बना सकते हैं। यह सलाह ग्रुप एडमिन ने सभी प्रतिभागियों को दी।
ग्रुप की बढ़ती सदस्य संख्या में कल एक खुशी की बात यह रही कि ग्रुप संचालक नवेंदु मठपाल ने सूचना साझा की: दीप रजवार जी रामनगर में रहते हैं ।उनकी वाइल्डलाइफ पर ली गई कई फोटो इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। जल्दी ही उनकी सुविधा अनुसार और ग्रुप की व्यवस्था अनुसार हम सब उनके और उनके कैमरे के साथ वाइल्ड ऐप को नए नजरिए से देखेंगे।

बच्चों ने कल के दिन की विशेष उपलब्धि है कि ग्रुप में यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न आकृतियां जैसे पेन स्टैंड , बॉक्स, छतरी, टोकरी, मेकअप बॉक्स, खरगोश ,पर्स ,आदि कलाकृतियां बनाई।
इसे देखते हुए ग्रुप एडमिन ने कहा :अरे वाह पहली बार ग्रुप में रुपए भी एटीएम कार्ड भी।
जिसे बच्चों द्वारा ही बनाया गया था ।बच्चों की आशातीत प्रतिभागिता को देखते हुए ग्रुप एडमिन बोल उठे; कल ऑरिगामी में प्रतिभागियों की अच्छी संख्या रही। इनके साथ ही अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र कमान, गुमटी व कुंडेश्वर से भी पहली बार रही प्रतिभगिता रही ।यह उत्साह बना रहे।
ग्रुप में लक्षिता, प्राची पंत, आशु, दिव्यांशु, वंशिका ,विनय, प्रिया, दिशा, अनुज, कु नाल, शिवांगी, आराध्या, हर्षिता ,डॉली ,दीक्षा, दीप्ती ,दीपा, अंजलि ,शीतल,आदि बच्चे शामिल रहे।
साहित्यकार महेश पुनेठा ने ग्रुप में शीतल भट्ट लिखी रिपोर्ट साझा की। आज ग्रुप की बढ़ती गतिविधि में पेंटिंग का रहेगा। जहां बच्चों के साथ पेंटिंग एक्स्पर्ट सुरेश लाल दिन को आगे बढ़ाएंगे।
शीतल भट्ट
जी आई सी देवलथल।




