अन्य

जश्न ए बचपन–: 7 थियेटर का दिन : बच्चों ने नाटक कर ग्रुप में किया पोस्ट,बच्चों की नैसर्गिक दुनिया।


रामनगर
जश्न ए बचपन में कल बच्चों ने लक्ष्मी आश्रम कौसनी के द्वारा तैयार एक नाटक देखा । ‘बुत जागते हैं’ और ‘मोटेराम का सत्याग्रह’ दो नाटकों की पटकथायें पढ़ी और वीडियो के माध्यम नाटक की प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि रचनात्मक शिक्षक मंडल के द्वारा संचालित इस समूह में शुक्रवार का दिन थियेटर का रहता है,जिसका दिशा निर्देशन रंगकर्मी कपिल शर्मा करते है।कल के दिन की विशेष उपलब्धि यह रही कि कल सुबह नवेंदु मठपाल ग्रुप एडमिन ने एक महात्मा गांधी के जीवन पर नाटक साझा किया,जिसे कौसानी के बच्चो द्वारा तैयार पिछले वर्ष एक नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रदर्शित किया गया था।


दिल्ली से संगवारी के कपिल शर्मा जी “आज के दिवस की गतिविधि शुरू करेंगे ।तब तक आप लोग आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व लक्ष्मी आश्रम कौसानी की छात्राओं द्वारा संगवारी के साथियों से ली गई पांच दिवसीय थिएटर वर्कशॉप के समापन पर हुए इस नाटक का आनंद लीजिए।” ग्रुप एडमिन ने बताया कि 21 मिनट के इस नाटक को इन्हीं बच्चों ने लिखा था। यह नाटक गांधी जी के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डालता है ।
कपिल शर्मा ने थियेटर के दिन का आगाज कुछ अलग अंदाज में किया: हेलो बच्चों, थिएटर का दिन थियेटर ओके! तो आप सबके लिए कुछ नया इस बार ,आपने जो नाटक देखा हो, या पढ़ा हो, उसका एक मिनट का वीडियो बनाकर डालिए। लेकिन फिल्म का सीन नहीं करना ।उसकी वजह यह है कि फिल्म के जितने मशहूर लोग हैं ना बच्चों! सारे थिएटर से ही गए हैं। इसलिए थिएटर करना जरूरी है, आपकी मदद के लिए मैं भी कुछ नाटक के सीन यहां डाल रहा हूं, पर आप अपनी तरफ से कुछ करके उसका वीडियो डालिए ।पर याद रहे ,फिल्म का डायलॉग या सीन नहीं होगा। नाटक होगा।
थिएटर में नाटक करने में बच्चों की मदद के लिए उन्होंने दो नाटक ग्रुप में साझा किए ।इसमें नानकमत्ता स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा दीपिका बोरा ने ‘मंच पर हाथी नाटक’ का वीडियो बनाकर ग्रुप के साथियों से शेयर किया। जिसे देखते ही नवेंदु मठपाल के शब्दों से वाह निकल पड़ा ।और ग्रुप एक्सपर्ट ने तो दिल की गहराइयों से उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा :”जीती रह बच्ची क्या कमाल काम किया”।
शिवांगी जोशी और कुनाल जोशी ने भी अपने नाटक का वीडियो नैनीताल से बनाकर ग्रुप में पोस्ट किया । ग्रुप एडमिन ने नन्हे एक्टर्स का वाह ! जैसे शब्दों से हौसला जाहिर किया।
रोज की तरह महेश चन्द्र पुनेठा ने रिपोर्ट को ग्रुप में पोस्ट किया। इसकी रिपोर्टिंग राधा पोखरिया ने सिनेमा दिवस पर की थी ।संजय जोशी ने राधा की रिपोर्ट को सुंदर बताया।
ग्रुप की बढ़ती रचनात्मक गतिविधि में आज का दिन ओरेगामी का रहेगा ।जहां बच्चे कागज से कमाल कर नवेंदु मठपाल से सराहना पाएंगे।

शीतल भट्ट

G I C Dewalthal.

Ad
To Top