उत्तराखण्ड

जल जीव संरक्षण –:गंगा में बढ़ा डॉल्फिन का कुनबा वन विभाग है खुश, बनेगी टास्क फोर्स, इसका मतलब गंगा हो रही है स्वच्छ ।

मेरठ।
जल जीव संरक्षण एवं गंगा को स्वच्छ बनाने और डॉल्फिन के संरक्षण के लिए के लिए डॉल्फिन दिवस से चलाया गया अभियान मेरी डॉल्फिन मेरी सूंस बिजनौर से नरौरा तक पूर्ण होने के बाद गंगा में डॉल्फिन की संख्या बढ़ने से वन विभाग खासा खुश है सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम में वन विभाग और डब्लयूडब्लयूएफ की टीम ने सर्वे कार्य को लेकर चर्चा की। तथा गंगा में बिजनौर बैराज से लेकर बुलंदशहर नरौरा बैराज तक 41 डॉल्फिन मिलने पर इस अभियान से टीम काफी खुश नजर आए हैं। पिछले साल में हुई गिनती में यह संख्या 35 थी। रामसर गंगा साइट को लेकर अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर कर गंगा की स्वच्छता पर भी चर्चा की।
बताया गया कि पांच अक्तबूर से नौ अक्तूबर के बीच हुए डॉल्फिन सेंसेक्स में गंगा में बिजनौर बैराज से लेकर बुलंदशहर नरौरा बैराज रामसर साइट तक गिनती का कार्य हुआ। गंगा में इस बार 41 डॉल्फिन मिली। पिछले साल हुई गिनती में गंगा में 35 डॉल्फिन मिली थी। इस बार की गणना में 4 बच्चे भी डॉल्फिन के रिपोर्ट हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नन्हे फरिश्ते) रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से दो नबालिग बचाई गई ।।
प्रतीकात्मक

सहायक वनाधिकारी गौतम सिंह कहते हैं डॉल्फिनों की सुरक्षा के लिए जिले में टॉस्क फोर्स बनाई जाएगी। गंगा में इनकी देखरेख के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। एक टॉस्क फोर्स का गठन जल्द कर दिया जाएगा। यह टॉस्क फोर्स समय-समय पर गंगा में पहुंचकर डॉल्फिन की गतिविधियों पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर नैनीताल पुलिस की तैयारी शुरू ।।

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील पांडे कहते हैं सर्वे कार्य में सात जिलों के वन विभाग की टीमों के साथ डब्लयूडब्लयूएफ की टीम रही। कुल 24 सदस्य थे जिन्होंने 2 वोटों पर सवार होकर डॉल्फिन की गणना की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) एक्शन मे सीएम धामी।।।

ऑनलाइन बैठक में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील पांडे , डब्लयूडब्लूयएफ से संदीप बहेरा, सुरेश बाबू, रवि सिंह सचिव डब्लयूडब्लूयएफ, संजीव कुमार यादव मेरठ मुख्य वन संरक्षक एनके जानू, वन संरक्षक अदिति शर्मा, सूरज डीएफओ मुजफ्फरनगर, एम सेमरन डीएफओ बिजनौर, गंगा प्रसाद, समेत मेरठ-सहारनपुर मंडल के डीएफओ शामिल हुए।

Ad Ad
To Top