अन्य

जल्द चालू होगी मैलानी नानपारा रेलखंड पर रेलगाड़ियां, खीरी सांसद अजय टेनी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

सांसद खीरी अजय मिश्र ने कहा रेल मंत्रालय मैलानी नानपारा ट्रेक पर जल्द रेल चलायेगा

    रेल बंदी के महीने बाद सांसद ने मुंह खोला
       रेल बंदी पर खूब हुयी थी किरकिरी

पलिया कलां (विश्वकांत त्रिपाठी​)
लखीमपुर खीरी।
खीरी सांसद अजय मिश्र ने रेल बंदी के 1 महीने बाद मुंह खोलते हुये आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की रेल चलने की संभावनाएं प्रबल हैं।रेल विभाग इसी हफ्त रेलगाड़ी चला सकता है। इसके लिये रेल मंत्री पियुष गोयल समेत कई अधिकारियों से बात की गयी है।
बताते चले इससे पहले कई समाजसेवियों ने PIL(public interest litigation) कर रेल चलाने की मांग को लेकर इलहाबाद की खंडपीठ मे याचिका दायर की थी ।
लेकिन 16 फरवरी को मैलानी नानपारा रेल खंड पर रेल प्रशासन ने तमाम दलीलें व कोर्ट का हवाला देकर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। इससे उत्पन्न हुई दिक्कतों को लेकर क्षेत्र के कई समाजसेवी कोर्ट चले गए थे और पीआईएल दायर कर ट्रेन चलाने की मांग की थी। गत दिवस समाजसेवी बद्री विशाल गुप्ता ने अखबार के माध्यम से जनता को बताया की 23 मार्च के पहले ट्रेन चल जाएंगी। इसे लेकर खीरी सांसद अजय मिश्रा ” टेनी’ ने प्रेस को बुलाकर बताया कि रेल हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही आवश्यक है और रेल चलनी चाहिए, शीघ्र ही रेल मंत्रालय मैलानी नानपारा रेलखंड पर रेल गाड़ी चला कर जनता की दिक्कतों को दूर करेग।


इसके अलावा अन्य विषयों पर पत्रकारों ने सांसद से कई मुद्दों पर पूछे सवाल पूंछे जिसमे कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों, ओलावृष्टि व किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों को हो रही समस्या को लेकर पूछे गए सवालो पर सांसद ने बडी बेबाकी से किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की बात कही वहीं कस्टम विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर पूछे गए सवाल पर सांसद ने दिखाया कड़ा रुख फाइनेंस मिनिस्ट्री ( वित्त मंत्रालय) को पत्र लिख कर जांच कराने का दिया आश्वासन देते हुये कस्टम विभाग पलिया में चल रही अफसरशाही और भ्रष्टाचार की जांच कराने का अस्वासन दिया।
वहीं राजकीय महाविद्यालय मे शिक्षकों की कमी पर गोल मोल जबाब देते हुये मजाकिया लहजे मे कहा कि डिग्री कालेज तो है हमारी सरकार शीघ्र ही डॉक्टर और मास्टरों की कमी को पूरा करेगी यह वर्षो का पाप है धुलने मे समय लगेगा।

To Top
-->