हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी उत्तरी मंडल की टीम ने मोदी टिफन, एवं मोदी किट का वितरण 36 वे दिन भारतीय जनता पार्टी उत्तर के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में किया।
इस दौरान टीम ने टिफिन एवं किट का वितरण सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब,निर्बल एवं असहाय लोगों को किया । इस तरह आज लगभग 4 मोदी किट एवं 335 मोदी टिफिन वितरित किए गए।