नैनीताल

जरूरतमंदों का ना बने मजाक,सहायता करते समय ना हो फोटोग्राफी, प्रदीप बिष्ट

बिंदुखत्ता
कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण परेशान हो रही गरीव जनता से आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट मिले तथा उन्होंने अनेक जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए राशन आदि उपलब्ध कराया इस दौरान उन्होंने राशन वितरण के दौरान पूरी तरह से फोटोग्राफी ना करने की अपील करते हुए वहां के मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ज्यादा से ज्यादा लोग को सहयोग करने कि अपील करी।


श्री बिष्ट आज लगभग दो दर्जन बिंदुखत्ता क्षेत्र के निर्धन ,असहाय और दिव्यांग कार्यकर्ताओं के निवास में पहुंचे और उन्होंने उनको पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न सामग्री दी। उन्होंने सामग्री वितरण करते समय कहीं भी फोटो खींचने के लिए मना कर दिया। जिलाध्यक्ष की इस बात को सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत सराहा । बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे ही निस्वार्थ सेवा भाव के कार्य करते रहने को कहा। गौरतलब है कि वर्तमान समय में खाद्य सामग्री बांटते समय फोटो का बहुत प्रचलन चल रहा है लेकिन लकीर से हटकर के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का यह कदम उन लोगों के मुंह पर एक तमाचा है जो थोड़ा-सा राशन बांट कर लोगों की गरीबी का मजाक उड़ाते हैं।

Ad Ad
To Top