देश

जमरानी बांध का यह है डाटा प्रेजेंटेशन,

हल्द्वानी-

सर्किट हाउस में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने टीम सदस्यों के समक्ष डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से जामरानी बांध प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने एडीबी के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बांध के निर्माण के लिए सिचाई विभाग को जो लगभग 26 अरब की धनराशि मिलेगी उसका पूरी तरीके से सदुपयोग किया जायेगा। बांध के निर्माण मे गुणवत्ता एवं समयबद्वता के मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए सिचाई महकमे की टीम सक्षम एवं तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड पुलिस में हुए बड़े पैमाने पर प्रमोशन,।।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने एडीबी के अधिकारियों के बताया कि वह खुद भी दो वर्ष तक एडीबी का प्रबन्धन कर चुके है। श्री बंसल ने बताया कि एडीबी के बंाध से सिचाई एवं पेयजल के समुचित वितरण की जो जन अपेक्षायें है, उन्हे पूरा करने मे सिचाई एवं जलसंस्थान के अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करेेंगे।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिचाई मुकेश मोहन, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता संजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड पुलिस में हुए बड़े पैमाने पर प्रमोशन,।।
To Top
-->