नैनीताल
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी की जयंती जिला सूचना कार्यालय में श्रद्धापूर्वक सादगी के साथ मनायी गयी। जिला सूचना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा तथा स्थानीय पत्रकारो द्वारा महात्मा गाॅंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि ब्रितानिया हुकूमत से देश को आजाद कराने में महात्मा गाॅंधी का नैतृत्व एवं योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। उनके सत्य अहिंसा व प्रेम के आदर्श आज के दौर में भी सर्व मान्य है।
इस अवसर पर पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, कमल जगाती, नवीन जोशी, अजमल, दामोदर लोहनी के अलावा सूचना विभाग के प्रकाश पाण्डे, मोहन चन्द्र फुलारा, दिवानगिरी, दिवान सिंह बिष्ट, उमेद सिंह जीना आदि मौजूद थे।





