हल्द्वानी
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 50 वां जन्मदिवस इंडो चायना बॉर्डर पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर उन सभी शहीदों की आत्म शांति हेतु प्राथर्ना करने के बाद राशन सामग्री की किट्स गरीबों को वितरित करने के साथ मनाया गया।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कोरोना महासंकट के कारण और इंडो चायना बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों के कारण राहुल गांधी दुःखी और आहत है। जिस कारण राहुल गांधी द्वारा आधिकारिक रूप से कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे मेरा जन्मदिन ना मनाये बल्कि इसके विपरीत शहीदों की आत्म शांति हेतु शोक प्राथर्ना और गरीब मजदूर लोगो की मदद कर एक जिम्मेदार नागरिक और कांग्रेसी होने का फर्ज निभाये।
इसी को ध्यान में रख नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा युवक कांग्रेस से गरीब मजदूरों को खाद्य किट वितरण कर उनकी सहायता करने की अपील की ।
इस दौरान सुमित हृदयेश, महेश शर्मा, मयंक भट्ट, हेमन्त बगडवाल, नरेश अग्रवाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी,त्रिलोक कठायत, सुरेंद्र नगरकोटी, जीवन बिष्ट, खलील वारसी, विक्की नरूला आदि उपस्थित रहे।