अल्मोड़ा

जंगल समाचार-: मोगली की दुनिया में बच्चों ने लिया भाग,देखें नदी नाले ,वॉटरहोल,जल एवं मृदा संरक्षण कार्य , प्लांटेशन , ग्रास लैंड ,वॉच टावर और बहुत कुछ,बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त, तराई पूर्वी वन प्रभाग की अभिनव पहल ।।

जंगल बुक मोगली की दुनिया में बच्चों ने लिया भाग, तराई पूर्वी वन प्रभाग में बच्चों ने किया नेचर कैंप में प्रतिभाग, वन विभाग ने पहली बार किया ऐसा कैंप का आयोजन । Uttrakhand City news.com per

स्कूली बच्चों ने किया नेचर कैम्प तथा वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में भाग

लालकुआं


जंगल बुक आधारित मोगली के जंगल में बच्चों ने प्राकृतिक रूप से जंगल मे वन्यजीवों की गतिविधियां और जैव विविधता के साथ वनों में आग से होने वाले नुकसान को नजदीक से समझने का प्रयास किया । तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के जंगल में वन विभाग द्वारा बच्चों को जंगल से रूबरू कराने तथा प्रकृति को क़रीब से जानने के लिए डौली रेंज के इमलीघाट अनुभाग में सैम मानेंकशां ग्लोबल स्कूल शांतिपुरी के बच्चों को लेकर एक नेचर कैम्प आयोजित किया गया। नेचर कैम्प में फ़ायर सीजन के मध्येनज़र वन अग्निसुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। नेचर कैम्प में स्कूली बच्चों को नदी , नालों , वॉटरहोल, जल एवं मृदा संरक्षण कार्य , प्लांटेशन , ग्रास लैंड , वॉच टावर , वन्य जीव वासस्थल का भ्रमण कराया गया तथा नेचर ट्रेल तथा बर्ड वॉचिंग आदि आयामों का आयोजन करते हुए फ़ॉरेस्ट तथा ईकोसिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में स्कूली बच्चों को

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, नीम करौली धाम आने का दिया निमंत्रण ।।


वनों को आग से होने वाली हानि , वनों में आग लगने के कारण एवं आग से वनों का बचाव करने के सुरक्षित उपायों की जानकारी दी।नेचर कैम्प में आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को वनों की उपयोगिता एवं मानव जीवन में वनों के महत्व को बारीकी से समझाया और स्वच्छ पर्यावरण, प्राकृतिक संतुलन तथा मानव जीवन एवं दुलर्भप्राय वन्य जीव-जंतुओं की
सुरक्षा के लिए हर स्तर पर जंगलों की सुरक्षा में भागिदारी करने की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार के निर्देशन में यह नेचर कैम्प आयोजित किया गया है । वनो के प्रति नयी पीड़ी में चेतना उत्पन्न करने के लिए भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। नेचर कैम्प में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोग़ा मनेजर राना, शिव सिंह , कुलदीप पांडेय तथा सैम मानेंकशां ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल आरo सीo जोशी , शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top