हल्द्वानी।
विश्वविख्यात कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य सहित प्रदेश के विभिन्न वन प्रभागों में हाथियों की गणना आज दूसरे दिन भी जारी रही।
यह गणना कार्य 8 जून तक चलेगा आज दूसरे दिन भी जिम कार्बेट नेशनल पार्क के साथ-साथ पश्चिमी तराई ,रामनगर डिवीजन, नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग और तराई केंद्रीय वन प्रभाग में हाथियों की गणना दो पालियों में की गई।प्रथम पाली में सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक तथा दूसरी पाली में शाम तीन बजे से सात बजे तक गणना की गई।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के साथ-साथ तराई पूर्वी वन प्रभाग की सभी रेंजो में हाथियों की गणना आज दूसरे दिन भी जारी रही।