हल्द्वानी।
उत्तराखंड के विश्वविख्यात कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य सहित प्रदेश के विभिन्न वन प्रभागों में शनिवार से हाथियों की गणना का कार्य आरम्भ हो गया है।
यह गणना कार्य 6 से 8 जून तक चलेगा तथा हाथियों की गणना दो पालियों में की जा रही है।प्रथम पाली में सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक तथा दूसरी पाली में शाम तीन बजे से सात बजे तक गणना की जाएगी।
कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कार्बेट रिजर्व में 6 से 8 जून तक हाथियों की गणना की जाएगी और गणना हेतु पारम्परिक प्रत्यक्ष दृश्यालोकन विधि अपनायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि हाथियों की गणना का कार्य सम्पन्न कराने हेतु राजि अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व(सीटीआर)दो प्रभागों,रामनगर टाइगर रिजर्व प्रभाग व कालागढ़ रिजर्व प्रभाग में विभाजित है।
वर्ष 2015 में हुई गणना में सीटीआर के रामनगर प्रभाग के अंतर्गत छह रेन्जों में विभिन्न श्रेणियों में 850 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गयी थी जबकि कालागढ़ प्रभाग के अंतर्गत आने वाली पांच रेन्जों में विभिन्न श्रेणियों में कुल 186 हाथी पाए गये थे।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली,गौला , रनसाली, खटीमा, किलपुरी,सुरई , जौलासाल, बाराकोली रेंजोंं में एक साथ हाथी की गणना प्रारंभ कर दी गई है।जिसका देर शाम तक डाटा तैयार किया गया।
इसके अलावा एसडीओ नंधौर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य में हाथियों की गणना का कार्य चलने की पुष्टि की है।