किंग कोबरा सहित दो दर्जन साँप किये जंगल मे आजाद
हल्द्वानी
चौमास में अब धीरे-धीरे सांपों के निकलने का सिलसिला और तेज हो चला है वन विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा सर्प विशेषज्ञ आबादी क्षेत्र में आ रहे विषैले सांपों एवं अन्य वन्य जीवो को जंगल में सुरक्षित आजाद कर रहे हैं।
बीते रोज वन विभाग की सांप रेस्क्यु टीम प्रभारी भानु प्रकाश हरबोला के नेतृत्व में श्री इन्द्र तिवाड़ी की सूचना पर वन- विभाग चौकी दानीबंगर से एक बड़ा अजगर पकड़ कर उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ा ,वही ग्राम – रतनपुर पश्चिमी मैं रतन सुयाल के घर से एक धामन सर्प, तथा ग्राम- कल्याणपुर पूर्वी से दीपक भट्ट के घर से एक धामन सर्प , एवं कृपाल सिंह बसेड़ा ग्राम- मदनपुर के यहां से एक कोबरा सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसको जंगल मे आजाद कराया गया,इसके अलावा रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट सदस्य दया किशन हरबोला ने किशन कश्यप एवं मनोज पौंढियाल ग्राम- किशनपुर के यहां से एक धामन सर्प व सुरेन्द्र सिंह कार्की ग्राम- जगतपुर गौलापार ने फोन द्वारा सूचना देने पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा मौके पर जाकर एक धामन सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में आजाद कराया। हल्द्वानी वन प्रभाग की क्यूआर टीम के द्वारा अभी तक सैकड़ों विषैले सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में आजाद कराया गया है।आप इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
कृष्णा कश्यप– 8958748588- -डीके हरबोला-9997260790 हल्द्वानी
इसके अलावा रामनगर के सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन ने कहा कि वे अपनी पूरी टीम के द्वारा लगातार साँपो को पकड़कर जंगल मे छोड़ रहे है। बीते दिवस संस्था द्वारा कई जहरीले सांप जंगल मे छोड़े गए जिसमे सबसे अधिक खतरनाक साँप किंग कोबरा (king cobra) भी रहा जिसकी लम्बाई लगभग 12 से 14 फ़ीट तक मानी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि बीते रोज कुल 14 साँपो को जंगल में सुरक्षितआजाद किया गया है टीम में विक्की कश्यप, अर्जुन, अनुज, माही, दीप रजवार ,राजीव अग्रवाल मोनू, बंटी अरोरा ,राजेश, वाहिद, आदि मौजूद रहे व किंग कोबरा स्वयं चन्द्रसेन कश्यप द्वारा आबादी से पकड़ा गया था। श्री कश्यप ने बताया की डी०एफ०ओ०चंद्रशेखर जोशी के दिशा निर्देशन में कोसी रेंज प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आनन्द रावत के सहयोग से घने जंगल मे उक्त किंग कोबरा को आजाद किया गया इस मौके पर वन दरोगा वीरेन्द्र पाण्डे उपस्थित थे।