अन्य

जंगल ब्रेकिंग–:वन विभाग ने नर चीतल के मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा, सात आरोपी फरार , मामला दर्ज।


वन विभाग ने नर चीतल के मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा, सात आरोपी फरार , मामला दर्ज

हल्द्वानी।
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग में वन विभाग की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को नर चीतल के मांस के साथ पकड़ा है जबकि सात अन्य लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंकज कुमार शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि वन विभाग की टीम ने मंगलवार को खुफिया सूचना के आधार पर पंतनगर फार्म के क्यू ब्लाक में एक नाले के समीप नर चीतल के मांस के साथ ओम प्रकाश उर्फ बबलू को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि मौके से फरार होने में कामयाब रहे सात अन्य आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पहचान लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित उत्तराखंड वन्य जीव संरक्षण2005 की धारा 9 , 39, 1a ,51 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।

Ad
To Top