उधमसिंह नगर

जंगल ब्रेकिंग–: वन विभाग की टीम ने बेशकीमती इमारती लकड़ी को किया बरामद, (तस्कर फरार) मामला दर्ज।

रुद्रपुर
वन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध रूप से लकड़ी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा घटनाक्रम में आज वन विभाग की गस्ती टीम ने एक घर पर छापा मारकर शीशम एवं सागौन की बेशकीमती लकड़ी एक पिकप से बरामद की सुबह तड़के चलाए गए इस अभियान में सभी लकड़ी तस्कर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार उक्त लकड़ी स्वार उत्तर प्रदेश को ले जाए जाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने छापा मारकर पिकअप लकड़ी एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया ।

वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि वन तस्कर रात्रि में जंगल से लकड़ी लाकर एक घर में इकट्ठा कर रहे थे जिस पर वन विभाग की टीम ने नजर रखते हुए रविवार तड़के बीरपुरी गांव में मलकीत सिंह पुत्र चरन सिंह के घर पर छापा मारा तो वहां पिकअप वाहन यूपी 23टी5461से शीशम के 14 नग सागौन के 3 नग बरामद हुए, छापामार अभियान की भनक लगते ही वन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर के फरार हो गए वन विभाग की टीम ने पिकअप में भरी लकड़ी एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त कर उसे सीज कर दिया बरामद लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जाती है। वन विभाग ने वन संरक्षण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं, छापामार टीम में रूप नारायण गौतम, वन दरोगा दीप जोशी, राजेन्द्र प्रसाद आर्य, जय प्रकाश यादव, दीपक नेगी,पम्मी वीट वॉचर,महेन्द्रसिंह, पीआरडी जवान रोशन सिंह आदि,

Ad
To Top