रामनगर
बीते दिनों टेढ़ा गांव के पास गाय को निवाला बनाने वाली बाघिन एक बार फिर अपने दो शावकों के साथ सड़क पर चलह-कदमी करते हुए देखी गई थी, तब वहां से गुजर रहे लोगों ने मोबाइल में इसकी वीडियो बनाई थी।तब से टेड़ा गांव के ग्रामीण सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगे है लेकिन दिन में बीते रविवार को एक बार फिर यह बाघिन दो शावकों के साथ सड़क पर दिखी इस बाघिन के आंख के पास चोट लगी दिखाई दे रही है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग प्रशासन को दी।
डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी कहते है कि टेड़ा गांव के पास बाघिन और शावकों के दिखाई देने की सूचना मिली है। वन कर्मियों को बाघिन पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों को बाघिन से दूर रहने की हिदायत दी गई है। घायल बाघिन के चेहरे पर चोट लगी होने की सूचना आ रही है वन टीम को अलर्ट कर दिया गया है उसके यदि चोट होगी तो अनुमति लेकर के उसके इलाज के प्रयास किए जाएंगे। लेकिन लगातार घायल होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में इस बाघिन की चहल कदमी ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है।तथा ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी तक बाघिन की ओर से किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन बाघिन के चेहरे पर चोट के निशान हैं । वन विभाग को भी चिंता में डाल रहे हैं।