उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: मोटर साइकिल से इस तरह हो रही है सागौन की लकड़ी की तस्करी, फोर व्हीलर भी हुआ फेल।

कालाढूंगी।

अवैध सागौन की लकड़ी के साथ 5 मोटरसाइकिल पकड़ी । लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब वन अधिनियम के तहत करवाई कर मोटर साइकिलों को सीज कर वन तस्करो पर मुकदमा दर्ज कर तस्करो की तलाश मे जुटा वन विभाग।

जानकारी के अनुसार प्रभागी तराई वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूप नरायण गौतम के नेतृत्व में वन तस्करो के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस के तहत मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बरहैनी प्लाट संख्या 52 से वन तस्करो ने दो सागौन के पेड़ काटकर उनकर 5 नग बना रखे थे मुखबिर की सूचना के बाद जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची तो वन तस्कर लकड़ी व 5 मोटर साइकिल मोके पर ही छोड़कर फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की पहचान राजू सिंह पुत्र बूढ़ा सिंह,कुलदीप सिंह पुत्र पामी सिंह,ग्राम थानानगलानग व बिन्दा सिंह,पुत्र काला सिंह, सुनील सिंह पुत्र गुरनाम सिंह,बीड़ू सिंह,पुत्र करनैल सिंह,राजू सिंह,पुत्र नामालूम, आदि के रूप में हुई है सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है वही लकड़ी को जब्त कर पकड़ी गई पांचो मोटरसाइकिल को सीज किया गया है । पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है वन क्षेत्राधिकारी गौतम ने बताया कि वन तस्करो के खिलाफ करवाई जारी रहेगी इस दौरान वन दरोगा लक्ष्मी दत्त जोशी, मोहन चन्द्र,राजेन्द्र प्रसाद, हरीश सिंह ,लक्ष्मण सिंह जीना ,दीपक नेगी,महेंद्र सिंह,नीरज रौतेला, विजेंदर बाबू आदि थे ।

To Top