देहरादून
उत्तराखंड में वन्यजीव मानव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को नरेंद्रनगर विधानसभा में दोगी पट्टी के पुर्वाला ग्राम पंचायत में भालू के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जाता है कि युवक अपने परिचित के घर से लौट रहा था तभी भालू ने हमला कर दिया जिसे बुरी तरह से घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट के लिए रेफर किया।
बीते शनिवार रात करीब आठ बजे कृष्णा सिंह 43 पुत्र दरमियान निवासी ग्राम पुर्वाला, पट्टी दोगी पड़ोसी के घर से अपने घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लहूलुहान हालात में उसे देहरादून रोड़ स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर जौलीग्रांट के लिए रेफर किया। पता चला है कि इस क्षेत्र में भालू के हमले की एक माह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले ग्राम पंचायत मिंडाथ की एक महिला को भी भालू ने गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था। इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।