टिहरी

जंगल ब्रेकिंग–: बढ़ रहा है मानव वन्यजीव संघर्ष, गुलदार ने युवती को बनाया निवाला।

टिहरी

राज्य में वन्यजीव एवं मानव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है जंगलों में रहने वाले वन्यजीव अब घर में अटैक कर मानव को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं बीते रोज शुक्रवार देर रात को टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र के मलेथा गांव में घर के बरामदे में लेटी एक युवती को गुलदार घर से खींचकर ले गया जहां उसने युवती को अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव में तीन बहनें रेखा, गीता और दुर्गा पुत्री स्वर्गीय मनवर सिंह रहती है। रात करीब साढ़े दस बजे दुर्गा बाहर बरामदे में लेटी थी। अन्य दोनों बहनें घर के अंदर थीं। तभी गुलदार वहां पहुंचा और दुर्गा नेगी पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर ले गया। गांव वालों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार दुर्गा देवी के शव को खेत के किनारे छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा शव को किसी तरह रेस्कयू किया गया।घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में भय के साथ वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश ब्याप्त है।

Ad
To Top