नैनीताल

जंगल ब्रेकिंग–: फिर टहलते दिखी बाघिन, आज एक और हुआ वीडियो वायरल।


देश में लॉकडाउन के दौरान हर क्षेत्र में शांति रही इस शांति का फायदा उठाकर के वन्य जीव जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों यहां तक सड़कों में भी टहलते हुए दिखाई दिए।
गुलदार टाइगर या फिर गजराज सबने इस शांत वातावरण का फायदा उठाया तथा कई जगह उन्होंने नुकसान भी किया अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है वैसे वैसे ग्रामीण क्षेत्रों से सटे हुए जंगलों के किनारे पहुंचे वन्यजीव भी देर सबेर ग्रामीण बस्तियों की तरफ आ जा रहा है इससे कई जनहानि भी हुई वही कृषि कार्य में भी काफी लोगों को नुकसान हुआ।
पिछले कई दिनों से कॉर्बेट पार्क के सीतावनी रोड़ पर ग्राम टेड़ा गाँव के पास एक बाघिन अपने तीन बच्चों के साथ घूमती देखी गई ग्रामीणों के अनुसार उसने तीन गायों को अपना निवाला बनाया । जिसका पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो होता रहा तथा वन विभाग ने भी इस वीडियो को गंभीरता से लेकर ग्रामीणों से प्रभावित क्षेत्र में ना जाने की अपील की।


अब इस तरह का एक और वीडियो फिर वायरल हुआ है जिसमें बताया जाता है कि यह खेड़ा गांव क्षेत्र का है लेकिन इस बाघिन के साथ उसके बच्चे नहीं दिखाई दे रहे हैं उक्त वीडियो ग्राम टेढ़ा के जयपाल सिंह रावत द्वारा दी गयी। लेकिन यह वीडियो कहां की है और कब की है इसकी उत्तराखंड city.com वेब पोर्टल कोई पुष्टि नहीं करता। लेकिन फिर भी इस क्षेत्रों से निकल रहेे लोगों से अपील है कि वह इस ओर की तरफ यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें।

Ad Ad
To Top