उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–:पेंगोलिन के साथ युवक को दबोचा, सौदा करने को लेकर जा रहा था पैंगोलिन, संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया युवक।

दुर्लभ प्रजाति के जिंदा पेंगोलिन के साथ युवक को दबोचा , वन विभाग की टीम ने बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

काशीपुर

वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली उत्तराखंड की एसओजी पुलिस, तथा वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन सांप समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की टीम पिछले एक सप्ताह से वन्यजीव तस्कर की टोह ले रही थीं।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग हिमांशु बंगारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन्यजीव तस्कर पैंगोलिन को लेकर के कहीं बेचने जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड)दो मंजिला मकान जलकर राख, मासूम की मौत।।


जिस पर आज संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर काशीपुर की कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के एक अदद जीवित पेंगोलिन ( सल्लू सांप ) के साथ पकड़ कर वन विभाग की टीम को सौंपा है। तस्करी के इस खेल का खुलासा होने के बाद काशीपुर व आसपास के क्षेत्रों में वन तस्कर सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि कुंडेश्वरी के केलमोड़ – कुंडेश्वरी मार्ग पर ग्राम खरमासा के पास एक युवक को मोटर साइकिल से एक कट्टे में पेंगोलिन ले जाने की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई हुई जिसमें पकडे गए अभियुक्त की पहचान रामनगर के ग्राम थारी निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का सल्लू सांप है तथा इसको अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाता है। वन विभाग की टीम ने पकडे गए अभियुक्त रणजीत को वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर पैंगोलिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

Ad Ad
To Top