उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार, Happy Birthday Savan

रामनगर।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ में नटखट सवान नाम के हाथी के बच्चे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर केक काटकर वन कर्मचारियों ने हाथी को शुभकामनाएं दी।


सावन नाम के हाथी के बच्चे के दो साल पूरे होने पर पार्क प्रशासन ने हाथी का जन्मदिन धूम धाम से बनाया। रविवार को पार्क की डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी ने सावन के जन्मदिन का केक काटकर सावन का जन्मदिन बनाया। दो अगस्त 2018 को सवान का जन्म हुआ था। तब से सावन का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि सवान के जन्मदिन के अवसर पर पार्क प्रशासन ने गन्ने, के अलावा सावन का सबसे प्रिय केला एवं सेव घास आदि का बनाया तथा पूरा पंडाल को गुब्बारों से सजाकर वन कर्मचारियों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन आर के तिवारी, वन्यजीव डॉ दुष्यंत कुमार, रेंजर राकेश भट्, संजय पांडे आदि पार्क कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) और गर्भवती महिला को ले उड़ी हेली एम्बुलेंस.जच्चा-बच्चा स्वस्थ।।
Ad
To Top