देश

जंगल ब्रेकिंग–: टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मिला बाघ का शव, वन विभाग की टीम मौके पर।

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मिला बाघ का शव

पलिपा कला लखीमपुर-खीरी :

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मिला बाघ का शव

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक युवा बाघ का शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। बताया जाता है कि यह शव कई दिन पुराना है।

जटपुरा बीट के गांव हरदुआ में रहने वाले महावीर मंगलवार की सुबह खेत में घास काटने गए थे। अचानक झाड़ी से निकलकर एक बाघ ने उन पर छलांग लगा दी। बाघ के हमले में महावीर बाल बाल बच गए। उनके शोर मचाने पर गांव के लोग जमा हुए तो हमलावर बाघ भाग निकला। गांव वालों ने तलाश की तो पास की झाड़ी में एक और बाघ का शव पड़ा हुआ था।

आशंका जताई जा रही है कि इस बाघ की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। वन विभाग इस बात की भी आशंका जता रहा है कि किसान पर हमला करने वाला बाघ दरअसल बाघिन रहा होगा, जो इस बाघ के शव के पास पहरेदारी में बैठी होगी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Ad Ad
To Top