अन्य

जंगल ब्रेकिंग–: टस्कर के हमले में वन कर्मी की मौत नंधौर रेंज की घटना।

हल्द्वानी

हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट में गश्त के दौरान एक दैनिक श्रमिक को टस्कर हाथी ने हमला कर कुचल दिया।जब तक गस्त कर रहे अन्य वन कर्मी कुछ समझते तब घायल वन कर्मी की मौत हो गई इस घटना से विभाग में शोक छा गया।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार ने बताया कि वन कर्मी प्रतिदिन की तरह नियमित गश्त में थे जैसे ही वन कर्मचारियों की टीम काराकोट सेकंड बीट में पहुंची तभी झाड़ियों में छुपा टस्कर हाथी ने वन विभाग में दैनिक श्रमिक और वाचर के पद पर तैनात भुवन राम पुत्र शंकर राम, निवासी- नई आबादी लाखनमंडी, थाना चोरगलिया उम्र 51 पर अचानक हमला कर दिया तथा टस्कर ने सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे बीट वाचर की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का
पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार ने बताया कि तत्कालिक रूप से वन्य जीव के द्वारा हुई मृत्यु पर मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपए राशि का भुगतान दिया जा रहा है।

Ad
To Top