उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: जिम कार्बेट से सटे क्षेत्र में मिला लाल रंग का दुर्लभ घायल उल्लू, इलाज के दौरान मौत ।

कालागढ़।
जिम कार्बेट से लगे हुए कालागढ हाइडिल कॉलोनी में एक घायल दुर्लभ उल्लू की इलाज के दौरान मौत हो गयी इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों के साथ वन विभाग कर्मी भी आहत है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ डिवीजन के विद्युत कॉलोनी में एक घायल अवस्था में दुर्लभ किस्म का उल्लू मिला जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने घायल उल्लू का इलाज किया लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। वन विभाग की टीम ने मृत उल्लू को बााद में जंगल में दफना दिया।
कालागढ़ के उप प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन सिंह खाती ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है और बहुत ही कम दिखाई देता है। इसे प्राच्य स्कूप उल्लू कहा जाता है।श्री खाती ने बताया कि लाल उल्लू का मिलना बहुत ही खास बात है। इसे प्राच्य स्कूप उल्लू भी कहा जाता है। शर्मिला होने के कारण यह सामने नहीं आता है। यह मूल रूप से मेडागास्कर में सबसे अधिक दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ. सीएम धामी


गौरतलब है कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क में लगातार वन्य जीवों की आमद बढ़ रही है। सांपों के बाद अब यहां कुछ दुर्लभ किस्म के जीव भी नजर आने लगे हैं। जिससे वन्य जीव प्रेमी काफी खुश हैं।

Ad
To Top