उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: जिम कार्बेट की कार्य स्थली रही छोटी हल्द्वानी में विश्व हाथी दिवस पर ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

विश्व हाथी दिवस पर हुए कार्यक्रम।
कालाढूंगी।

विश्व हाथी दिवस पर फतेहपुर, गदगदिया एलीफैंट कॉरिडोर के लामाचौड़ खास, पूरनपुर कुमाटिया, विदरामपुर, चकलुवा, गोलुगांव क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, नोएडा व कॉर्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में सादगी के साथ अल्पसंख्या में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि जब हाथी आता है तो हमें क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिये। इसके लिए जगह जगह पर जन जागरूकता वाले दीवार लेखन भी कराये गए और समिति की ओर से एक कार में विश्व हाथी दिवस से सम्बंधित जानकारियां चस्पा कर गांव गांव में घुमाई गई और यूथ को इसके बारे में उनके घर पर जाकर सोसियल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए जानकारियां दी गई। लोगों को कोरोना बीमारी में सावधानी बरतने के लिए हाथ धोने के लिए जागरूक करते हुए हाथ से बनाये मास्क भी वितरित किये गए। बच्चों के बीच हाथी कॉरिडोर में हो रही गंदगी से जंगली जानवरों को क्या प्रभाव पड़ेगा इस बिषय पर एक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई जो कि ऑनलाईन प्रतियोगिता की गई इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाये गए जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नकद पुरुस्कार दिया गया। जिससे उनके परिवार को कुछ मदद हो सके। इस अवसर पर वन विभाग से ईश्वरी दत्त पांडे, चकलुवा वन बीट अधिकारी, प्रकाश सिंह रावत वन रक्षक तथा समिति की ओर से मोहन पांडे, इन्द्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह जंतवाल, मनमोहन सिंह देउपा, पूरन चंद्र जोशी, विनोद जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

To Top