उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी का हो रहा है उत्पात,फसल को भी पहुंचा रहा है नुकसान,

रामनगर
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गतविकास खण्ड के हिम्मतपुर ब्लॉक नया लालढाग में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया जिसके चलते अनेक किसानों की फसल बर्बाद हो गई आलम यह है कि पिछले कई दिनों से आ रहे हैं इस हाथी के अरे ने वन विभाग को भी सूचित किया लेकिन अभी तक अतीत से बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं जिसके चलते ग्राम के लोगों में रोष फैला हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले एक पखवाड़े से हाथी का आतंक दिखाई दे रहा है।शाम ढलते ही हाथी रोड़ पर आ जा रहा है और खेतों मे नुकसान कर रहा है। रात को यहांं के किसान प्रतिदिन जागकर अपने खेतो मे चौकीदारी करते हुए हांका लगा कर किसी तरीके से अपनी फसल बचाने में लगे हुए हैं ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी लेकिन आज तक ग्रामीणों को हाथी के आतंक से कोई निजात नही मिल पा सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत आराकोट से लेकर मूनाकोट तक बहुद्देश्यीय शिविरों का हुआ आयोजन
Ad Ad
To Top