गुलदार ने महिला को बनाया निवाला , क्षेत्र में दहशत
अल्मोड़ा
वन्य जीव के हमले की लगातार हो रही वृद्धि चिंता का विषय बनती जा रही है अभी 3 दिन पहले गुलदार ने 2 साल के बच्चे को निवाला बनाया ही था कि आज फिर एक वृद्ध को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया।
जनपद के भैंसियाछाना ब्लाक अंतर्गत पेटशाल गांव में एक वृद्ध महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया , क्षेत्र में पिछले 3 दिन के भीतर हुई दूसरी घटना से ग्रामीण दहशत के मारे अपने घरों से नहीं निकल रहे है।
बताया जाता है कि पेटशाल गांव निवासी 75 वर्षीय आनंदी देवी पत्नी हरीश राम अपने घर पर अकेली रहती थी विगत देर सांय गुलदार महिला को उठा ले गया।
स्थानीय पुलिस व ग्रामीण महिला की ढूंढ खोज में लगे हुए थे कि आज बुधवार शाम महिला का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ।जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी।
बताया जाता है कि महिला की पुत्रियों का विवाह हो जाने के बाद वह घर पर अकेली रह कर अपना जीवन यापन कर रही थी। तथा महिला के पति का भी देहांत हो चुका था ।
पिछले 2 दिन के भीतर दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है गौरतलब है कि अभी 2 दिन पूर्व डूंगरी गांव में 2 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया था।वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन गुलदार पिंजरे में तो नहीं फंस सका लेकिन उसने एक वृद्धा को अवश्य अपना निवाला बना लिया।इस घटना से क्षेत्र में वन विभाग के प्रति रोष पनप रहा है तथा लोग घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।