अन्य

जंगल ब्रेकिंग–: गुलदार ने किया महिला पर अटैक अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों में हर रोष।

रामनगर –
नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण सुनसान हो रहे खेत खलियान एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्रों में अब गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन गुलदार की बढ़ रही जनसंख्या भी शहरी क्षेत्र में आने का सबब बन रही है वन विभाग के लाख जतन के बाद भी वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला थम नही रहा है अभी तक नैनीताल जनपद में कई घटनाएं गुलदार के अटैक की हो चुकी हैं।

शुक्रवार को टेढ़ा गांव में खेत में काम कर रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है कल देर शाम टेड़ा गांव की सुनीता देवी अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान जंगल से आए गुलदान ने महिला पर हमला कर दिया महिला की चीख पुकार सुनकर परिजनों के हल्ला करने से गुलदार भाग गया।इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष बना हुआ है तथा उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।रामनगर के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि महिला को गुलदार ने घायल कर दिया जिसके बाद परिजन उसको अस्पताल ले गए जहां पर वह महिला खतरे से बाहर बताई जाती है।

Ad
To Top