पिथौरागढ़।
उत्तराखंड में मानव एवं वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा घटना के अनुसार पिथौरागढ़ वन प्रभाग के पिथौरागढ़ रेंज से सटे गढ़कोट ग्राम पंचायत के सुकौली गांव में गुलदार ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। वन विभाग के अनुसार मृतक मानसिक रूप से कमजोर था तथा अक्सर वन्य बाहुल्य क्षेत्र में चला जाता था घटना सोमवार रात की है, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

पिथौरागढ़ वन प्रभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि सूचना मिली की किसी वन्यजीव ने एक युवक को अपना निवाला बनाया है जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि मृतक भूपेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी 35 वर्ष मूल रूप से थाना जाजरदेवल क्षेत्र के वड्डा निवासी मानसिक रूप से काफी कमजोर था तथा अक्सर भटकता रहता था बीती रात्रि वह सड़क के किनारे सो गया जिसको रात्रि में गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गढ़कोट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवाजाही बनी हुई है और इस बीच उसने कुछ मवेशियों को भी निवाला बनाया है।
उप प्रभागीय वन अधिकारी श्री पंत ने बताया कि कल तक घटनास्थल वाले क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया जाएगा उन्होंने आम जनता से अपील की है कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ना जाएं




