देश

जंगल ब्रेकिंग, गुलदार की खाल के साथ तीन लोगों को वन एसओजी ने किया गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी

वनविभाग की एसओजी टीम द्वारा चलाए गए अभियान में गुलदार की खाल के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया बताया जाता है कि उक्त गुलदार की खाल को बेचने के लिए ले जा रहे थे लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी टीम ने घेराबंदी करके लामाचौड भाखड़ा पुल के पास उन तीनों को कब्जे में करने में सफलता पाई।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय टी आर विजुलाल एव उप प्रभागीय वनाधिकारी यु सी तिवारी के निर्देशन में वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान में आज एस ओ जी प्रभारी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि लगभग 6:15 p m बजे लामाचोड खास भाखड़ा पुल के पास घेराबन्दी कर तीन (3) व्यक्तियो को एक प्लास्टिक के कट्टे में प्रतिबंधित गुलदार की खाल को ले जाते पकड़ा पूछता्तछ म व्यिक्तियो ने अपना नाम क्रमश न 1 मोहन राम पुत्र राना राम नं 2 रमेश लाल पुत्र राम लाल निवासी मालधन चौड़ रामनगर नैनीताल एव नं 3 राकेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी राम जीवन पुर बाजपुर जिला उधमसिंहनगर बताया उक्त व्यक्तियो को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार कर इस ओ जी कार्यालय हल्द्वानी लाया गया पूछताछ के बाद उक्त व्यक्तियों को कोर्ट में पेश किया गया।
टीम में इस ओ जी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी एव एस ओ जी टीम के अन्य सदस्य ,डी डी मलकानी वन दरोगा, दिनेश साही वन दरोगा,अंकित जायसवाल वन रक्षक,हरीश नयाल,नीरज तिवारी, वाहन चालक गिरधारी राम एव वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्योरो दिल्ली की टीम शामिल थी।

To Top