उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग–: एक लाख की खैर के साथ वाहन जब्त, तस्कर फरार, मामला दर्ज।

हल्द्वानी
खैर की अवैध लकड़ी को लेकर जाते हुए वन विभाग की टीम ने एक टाटा 407 वाहन को अपने कब्जे में लिया जबकि गाड़ी को लेकर जा रहे खैर तस्कर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए।
वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रूपनारायण गौतम के अनुसार वन विभाग की गस्ती टीम को सूचना मिली कि खैर से लदा एक वाहन निकलने वाला है जिस पर वन क्षेत्राधिकारी ने स्वयं हरीपुरा जलाशय के पास जाल फैलाया तभी यूपी 22 एटी 4676 को वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसके चालक ने अपने वाहन को तेज दौड़ा कर जलाशय के पास खड़ा किया और गाड़ी से कूद कर फरार हो गया।
वन कर्मचारियों ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 30 गिल्टे अवैध रूप से खैर के बरामद हुए वन कर्मचारीयों ने वाहन को वन कंपाउंड में खड़ा कर भारतीय वन अधिनियम संशोधन (उत्तरांचल ) 2001 की धारा 41 एवं 42 के तहत मामला दर्ज कर फरार लकड़ी तस्करों की तलाश तेज कर दी है।श्री गौतम के अनुसार बरामद लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है।

Ad
To Top