हल्द्वानी
अब जंगलों की गश्त एम स्ट्राईप मोबाइल ऐप के द्वारा जल्द प्रारंभ की जाएगी।विभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार के निर्देश के बाद नंधौर वन्य जीव अभ्यारण के चार रेंज में इसकी शुरुआत की जाएगी।
आज डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के द्वारा नंधौर,डांडा और छकाता, और जौलासाल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को एम स्ट्राईप मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान डब्लू डब्लू एफ के कोऑर्डिनेटर स्पेसिस कंजर्वेशन मिराज अनबर ने देते हुए बताया कि इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य जंगलों में प्रत्येक दिन बीट में गस्त का डाटा रेंज कार्यालय वाइल्डलाइफ मॉनिटरिंग सेल में पहुंचे जिससे पूरे महीने का डाटा निकाल कर एनालिसिस किया जाए कि कितने किलोमीटर वन क्षेत्र गस्त में कवर किया गया।
उन्होंने कहा की गश्त के दौरान देखे जाने वाटर सोर्स, मानवीय व्यधान आदि का डाटा भी एकत्र किया जा सके।उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि नंधौर वन्य जीव अभ्यारण का डाटा एकत्र किया जाना हो तो वह आसानी से उपलब्ध किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम स्ट्राईप मोबाइल ऐप के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रोजेक्ट स्पेसिस कंजर्वेशन के शारिक शफी ने वन कर्मियों को अनेक सुझाव भी दिए इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल पूरन चंद जोशी, प्रमोद सिंह, खीम सिंह संम्मल, होमेंद्र मिश्रा, पनी राम, ललित जोशी ,बसंत जोशी, अवतार राणा उमा बोरा, नवीन पंत, कविता राणा, हेमचंद्र शंकर सिंह, गोपाल पांडे ,अजय कुमार, दीपक परिहार, सहित अनेक वन कर्मचारी उपस्थित थे।