बड़ी खबर
राज्य में आज कोरोनावायरस की सबसे बड़ी खबर आई है दिन में कोरोना के सबसे अधिक शनिवार को 501 मामले नये मामले आये। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या सीधे 9402 पर पहुंच गई है। शाम आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 232 लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 5963 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 3283 पहुंच गई है। वहीं आज 6206 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई और 4743 लोगाें के नमूने लिये गये दो युवकों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज चमोली व चंपावत जिलों में 1-1, देहरादून में 38, हरिद्वार में एक दिन में सर्वाधिक 172, यूएस नगर में 171, नैनीताल में 85, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 4 और उत्तरकाशी में 5 नये मामले आये हैं।