देहरादून।
राज्य में जैसे-जैसे प्रवासी नागरिकों का आना प्रारंभ हुआ है वैसे वैसे यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़नी प्रारंभ हो गई है गुरुवार को कोरोना संक्रमण के तीन और नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना पीडितों का आंकड़ा बढकर 75 हो गया है।इससे स्वास्थ्य महकमे में चिंता बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को राज्य में 3 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है , इस तरह गढ़वाल मंडल में तीन नए पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा और अलर्ट हो गया है पता चला है करोना संक्रमित एक व्यक्ति देहरादून के रायपुर का तथा एक
डालनवाला तथा एक महिला मसूरी की बताई जाती है।
राज्य में प्रवासियों की आमद बढ़ने से कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को भी बाहर से आए 3 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
हालांकि प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रिनिंग- स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा तमाम एतिहाद बरती जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी करोना संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में चिंता बढ़ने लगी है।