उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा-: यात्रियों को पेयजल के लिए करीब 70 लाख रुपए स्वीकृत, बड़कोट को मिलेगा लाभ, जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने पेयजल योजना कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश ।।

उत्तरकाशी

आगामी चारधाम यात्रा एवं नगर पालिका परिषद बड़कोट में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पेयजल योजना के लिए 69.64 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। तथा 5 लाख की धनराशि तत्काल आवंटित कर ईई जल संस्थान को कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कम वर्षा होने से नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र की पेयजल योजना के स्रोत में पानी की कमी होने के कारण एवं नगर पालिका परिषद बड़कोट में बढ़ती जनसंख्या के कारण बड़कोट में सुचारू पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु नए स्रोत को जोड़े जाने के सम्बंध में 69.64 लाख का प्रस्ताव/प्राकलन गठित कर तकनीकी परीक्षण के उपरांत धनराशि की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी।।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से सभी यात्रा पड़ाव पर आधारभूत सुविधाएं सुलभ कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट में आबादी में बृद्वि होने के कारण एवं पूर्व में निर्मित पेयजल योजना से नगर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता न होने पर नई योजना प्रस्तावित की गई है। जिसकी स्वीकृति प्रदान कर तत्काल 5 लाख की धनराशि विभाग को आवंटित की गई है। ताकि कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर नगरवासियों को पेयजल की सुविधा मिल सकें।

Ad
To Top