6 किलो 102 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार मोटर साइकिल सीज ।
टनकपुर
बीते रोज सोमवार को एसओजी व टनकपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्र के डांडा बस्तियां वन मार्ग तिराहा से मोटरसाइकिल संख्या DL 55AH 7262 पर सवार दो युवकों के कब्जे से 6 किलो 102 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
पुलिस मीडिया सेल के द्वारा जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिह निवासी ग्राम चौड़ा ख्याली थाना व जिला चंपावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 72 ग्राम अवैध चरस तथा दूसरे युवक ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह, निवासी ग्राम कुटरी, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 37 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर ग्राम चौड़ा खाली से स्वयं तैयार की तथा कुछ मात्रा में सस्ते दामों में खरीदी गई है जिसको ये लोग खटीमा, उधम सिंह नगर, पीलीभीत, बरेली मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों मे बेचते हैं।
पुलिस टीम मेंपुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ,एस ओ टनकपुर जसवीर सिंह चौहान, प्रभारी वीरेंद्र सिंह रमोला , उप निरीक्षक योगेश दत्त, कॉन्स्टेबल मतलूब खान, शाकिर अली ,अमित कुमार,भुवन पांडेय सर्विलांस विभाग से थे।




