अल्मोड़ा

चमोली हिमखंड हादसा-: 26 शव बरामद, दो लोगों की शिनाख्त, राहत एवं बचाव कार्य जारी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभी-अभी फिर किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा,अस्पतालों में घायलों से मिले ।।

देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ आर्मी हैलीपेड से सीमांत गांव क्षेत्र लाता के लिए रवाना हुए। रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी मे जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमांत क्षेत्र के 13 गांवो का सडक संपर्क टूट गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सूचना कर्मचारी संघ इंडोर खेल प्रतियोगिता. डीजी बंशीधर तिवारी ने किया सम्मानित।।

इस आपदा से सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, सुकी, भलगांव, तोलमा, फगरासु, लोंग सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांवो से सडक संपर्क अभी कटा है। ग्रामीणो का हालचाल जानने आज स्वयं मुख्यमंत्री लाता पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आर्मी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना।जबकि आर्मी अस्पताल जोशीमठ एवं आईटीबीपी अस्पताल जोशीमठ में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना उनके कुशल क्षेम पूछी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (लालकुआँ) ध्वज-पताका स्थापना के साथ श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ,गुरुवार को होगी कलश यात्रा ।।


राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून के अनुसार धौलीगंगा एवं ऋषि गंगा के जलस्तर में हुई आकाश में वृद्धि के कारण हुए गांव में नुकसान के साथ अब तक कुल 26 शव वरामद हो चुके हैं, यह दो लोगों की शिनाख्त हो चुकी है तथा अभी180 लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)अब उत्तराखंड से कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन।।
Ad Ad
To Top