उत्तराखण्ड

चमोली हादसा–:आज टनल से मिले दो और शव आयुक्त गढ़वाल मंडल ने किया दौरा, राहत कार्य जारी डीएनए सैंपल किया जा रहा है संग्रहित ।।

चमोली
चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन टनल एवं रैणी में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।


प्राप्त सूचना के अनुसार मध्य रात्रि को लगभग 1.30 बजे एक शव तथा प्रात 7: 00 बजे 01 अन्य शव तपोवन टनल से बरामद हुआ है दो शव वरामद होने के बाद टनल के अंदर से अब तक 8 शव बरामद किए गए है।
इस तरह अब तक कुल 54 शवों एवं 22 मानव अंगों में से 29 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं। जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है
अब तक कुल 55 परिजनों के DNA सैम्पल शिनाख्त में सहायता हेतु लिए गए हैं राहत एवं बचाव कार्य लगातार अभी भी जारी है।

Ad Ad
To Top