उत्तराखण्ड

(चमोली तपोवन हादसा) आपदा प्रभावित क्षेत्र में खोजबीन लगातार जारी, एक व्यक्ति की टनल में मिली और लाश ।।


चमोली

चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। गुरूवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 78 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 126 अभी लापता चल रहे है। अब तक मिले शवों में से 47 की शिनाख्त की जा चुकी है।

To Top
-->