उत्तराखण्ड

चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीमें कर रही हैं स्वास्थ्य परीक्षण, पशुओं की भी की जा रही है जांच।।

चमोली
जिला प्रशासन की मेडिकल टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रो मे लगातार कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। आपदा के दिन से आज तक 1307 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।
सोमवार को सूराईथोटा में मेडिकल टीम द्वारा 10 मरीजों का परीक्षण किया गया। लाता में 40, रैणी चकलाता 60 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। रैणी वल्ली मैं कैंप अभी जारी है और रिंगी गांव में 70 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वही दूसरी ओर प्रभावित गांव क्षेत्रों मे पशुओं के उपचार के साथ साथ काँम्पेक्ट फीड वितरण भी जारी है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा आर एस राणा ने बताया कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन मे पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम भी लगातार प्रभावित गांवो का भ्रमण कर पालतू पशुओं का उपचार कर दवाइयां उपलब्ध करा रहे है। साथ पशु चारे के लिए फीड ब्लाक भी पशुपालको दिए जा रहे है। रैणी वल्ली मे 25 पशुचारा किट बांटी गई है।

Ad Ad
To Top