अन्य

घाट पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड बंद होने से यात्री परेशान ,जिलाधिकारी ने किया दौरा

पिथौरागढ़

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा गुरुवार को निर्माणाधीन घाट-पिथौरागढ़ आलवेदर सड़क अंतर्गत मीना बाजार स्थित दिल्ली बैंड जहां पहाड़ी से मलवा आने के कारण सड़क बंद है,का स्थलीय निरीक्षण किया गया।मौके पर अधिक मात्रा में मलवा होने पर जिलाधिकारी ने एन एच के अधिकारियों व कॉन्ट्रेक्टर के प्रतिनिधियों को उसे शीघ्र ही हटाए जाने व मार्ग को खोले जाने हेतु मशीनों की संख्या में बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि बार बार उक्त स्थान पर मलवा आने के कारण सड़क बन्द होना ठीक नहीं है,

जिससे जनता को भी समस्या होती है इस हेतु इसका स्थाई समाधान किया जाय व पहाड़ी की ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाय।उक्त स्थान पर अत्यधिक मात्रा में मलवा जमा हो जाने के कारण सड़क मार्ग सुक्रवार की सायं तक खुलने की संभावनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि जिन्हें इस मार्ग से मैदानी क्षेत्र या जनपद चम्पावत व अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों को जाना है वह अन्य वैकल्पिक मार्ग थल बेरीनाग मार्ग का प्रयोग करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जोड़ने हेतु यह महत्वपूर्ण मार्ग है इस हेतु इसे प्राथमिकता के साथ अधिक संख्या में मशीनों को स्थापित कर मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया जाय।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल,एन एच के सहायक अभियंता बी के चौधरी समेत अन्य अधिकारी, प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top