अन्य

घर से नाराज बच्ची पहुंची प्लेटफार्म नंबर एक, रेलवे सुरक्षा बल ने सौंपा सीडब्ल्यूसी को ।

लालकुआं

नाबालिक बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस रूप से घूमते पाया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने घर से नाराज होकर आने की बात कही बाद में रेलवे सुरक्षा बल ने 1098 पर सूचना देते हुए बच्ची को धरोहर संस्था रेलवे चाइल्ड को सुपुर्द कर दिया।रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि वह प्लेटफार्म नंबर एक पर नियमित चेकिंग में थे कि अचानक एक बच्ची प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूमते हो मिली जब बच्ची से स्टेशन में घूमने का कारण पूछा तो बच्ची ने अपना नाम रोशनी पुत्री राजेन्द्र निवासी कोतकला मोतीपुर थाना मसवा सी जिला रामपुर बताया पूछताछ में बच्ची ने घरवालों से नाराज होकर आने की बात कही रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन अधीक्षक को मेमो देकर घटना की सूचना 1098 को दी जहां पर धरोहर संस्था रेलवे चाइल्ड टीम से पहुंची प्रतिनिधि चेतन जोशी तथा गीता सुयाल को स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार के माध्यम से बच्ची को सीडब्ल्यूसी हल्द्वानी को सुपुर्द कर दिया गया बताया जाता है कि बच्ची सुल्तानपुर पट्टी रेलवे स्टेशन से आने वाली ट्रेन में चढ़ी थी तथा घर वापस नहीं जाना चाह रही थी।

Ad
To Top