ब्रेकिंग
चम्पावत
विकासखण्ड चम्पावत के ग्राम सैन्दर्क (सिप्टी) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक बृहद्ध बहुद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अधिकारियों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक दलों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के साथ *तम्बाकू उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़़ नाटकों के माध्यम जानकारी दी जायेगी और विभिन्न प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने, जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने एवं लोगों को बेटियों के भविष्य के प्रति जागरूक करने तथा तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सेवा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
श्री पाण्डे ने बताया कि शिविर में जनसमस्याओं के निराकरण के साथ ही राजस्व विभाग द्वारा जाति, स्थायी, आय प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं विकलांग प्रमाण-पत्र भी शिविर में जारी किये जायेंगे। राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत बीपीएल परिवारों के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया जायेगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, बीपीएल प्रमाण पत्र व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र व्यक्तियों को उनकी श्रेणी के अनुसार विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने कहा है कि श्रम विभाग द्वारा पात्र व्यक्तियों के श्रमिक कार्ड बनाये जायेंगे। उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, जलागम आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व जन सामान्य की मांग पर पशुओं से सम्बन्धित दवाईयों का वितरण भी होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में बनाए जा रहे मार्गों की अद्यतन स्थित व भूमि मुआवजे आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। जल संस्थान, विद्युत विभाग द्वारा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के साथ ही बिलों से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा, इसके साथ ही सहकारिता, उद्योग, पर्यटन, वन विभाग, बाल विकास, पूर्ति आदि सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को लाभान्वित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं पूरी करते हुए शिविर में अनिवार्य उपस्थित बनाये रखने को कहा है।
