नैनीताल
अब व्हाट्सएप ग्रुप से रखी जाएगी हर गांव पर पैनी नजर।
पहाड़ों के हर गांव-गांव तक पुलिस की पैनी नजर रखने के लिए अब हर गांव को व्हाट्सएप नंबर से जोड़ा जाएगा जिसके लिए हर ग्राम के प्रधानों के नंबर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर से जुड़ेंगे जिससे किसी भी समस्या का त्वरित निदान किया जा सकेगा।आज से मुक्तेश्वर थाने से इसकी शुरुआत हो गई है।मुक्तेश्वर थाना परिसर में आयोजित एक बैठक मे थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों की मीटिंग ली जिसमें क्षेत्र के
ग्राम प्रधानों से पुलिस से संबंधित गांव की समस्याओं को सुना गया व सभी से आग्रह किया गया कि पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचनाएं,समस्याएं एवं अपराधिक घटनाओं के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना उपलब्ध कराने की अपील की गई।
गोष्टी में ग्राम प्रधानों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, उपनिरीक्षक एवं बीट कांस्टेबलों के मोबाइल नंबर दिए गए तथा सभी ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया।
उक्त ग्रुप के माध्यम से सभी को पुलिस से संबंधित आवश्यक सूचनाओं को तत्काल पुलिस तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया। साथ ही महिलाओं पर हो रहे दुर्व्यवहार के संबंध में 1090 टोल फ्री नंबर के बारे में सभी को जागरूक किया गया।