अन्य

ग्राम की संसद में अनेक प्रस्ताव पारित

हल्द्वानी

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की खुली बैठक में
ग्रामवासियों द्वारा पंचायत में पेयजल, सिचाई नहरों व सड़को के निर्माण, बिजली सम्बन्धी समस्याओं एवं​ समाज कल्याण के अंतर्गत पेंशन सहित दर्जनों प्रस्ताव पास किए गए।

आज ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक कि अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन व ठोस तरल अपशिस्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय आजविका मिशन के अंतर्गत समूहों के निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शौचालय, सोख्ता पिट व पशु शैड निर्माण के साथ ही मनरेगा और 14 वें वित्त व राज्य वित्त योजना के अंतर्गत सिंचाई सम्बन्धी कार्यों पर खुली चर्चा के माध्यम से सर्वानुमति से प्रस्ताव पास कि गए इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय धनपुर के जीर्ण शीर्ण भवन के सम्भावित खतरे के मध्यनजर भवन कि मरम्मत हेतु प्रस्ताव रखा गया ।देर शाम तक चली खुली बैठक में
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के डा० निधि राणा , डा० कृष्णा के द्वारा कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण तथा इसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राजस्व विभाग से मोहन सिंह रावत, जल संस्थान से मनोज तिवारी सिंचाई विभाग से उप सहायक अभियन्ता विमल जोशी, बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर ईला आर्या खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती हेमा बृजवाल तथा ग्राम विकास अधिकारी संजय डबराल द्वारा सरकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन तथा आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक एवम आँगनबाडी सुपरवाईजर द्वारा बाल पालास योजना का शुभ आरम्भ किया गया ।
अंत में ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक द्वारा बैठक में उठायी गई सभी समस्याओं व कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर विकास कि संकल्पना के साथ समाधान करने का भरोसा दिलाया गया । बैठक में कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख, वार्ड मेम्बर जीवन जोशी, पुष्पा पाठक, दिशा कपिल, उमेश बिरखानी राकेश कविदयाल अनीता सैनी पार्वती जोशी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Ad
To Top