हल्द्वानी
पहाड़ों में हुई रात भर से मूसलाधार बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके चलते गौर पड़ाव से लेकर मोटाहल्दु के बीच कई गाड़ियां पानी में फंस गई हैं जबकि तेज वहा के चलते कई गाड़ियां पूरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो गई ।अचानक गोला बैराज से छोड़े गए पानी से नदी में खनन कार्य मे लगे मजदूरों एवं वाहन स्वामियों ने बामुश्किल नदी से बाहर निकल कर के अपनी जान बचाई।जबकि अनेक गाड़ियां नदियों के बीच पानी में फस गई।इस घटना के बाद वन निगम के आला अधिकारी विभिन्न खनन निकासी गेट पर पहुंच गए है। इस घटना के बाद गोरापड़ाव में अनेक वाहन.

स्वामियों ने नदी में पानी छोड़े जाने की जानकारी ना देने पर आक्रोश व्यक्त किया।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इस बार नदी में खनन कार्य जून तक निर्धारित कर दिया था ।





